जामताड़ा, अगस्त 2 -- जामताड़ा में माटी घोरे गणेश नामक मॉडल का बनेगा गणेश पूजा पंडाल जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा गांधी मैदान में आयोजित 22 वा गणेश महोत्सव की तैयारी जोरों से की जा रही है। इस वर्ष 65 फीट ऊंचा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गणेश पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष मुक्ताराम दत्त ने बताया कि इस वर्ष माटीर घरे गणराज मॉडल का पंडाल बनाया जा रहा है। जो पूरे झारखंड मैं पहली बार जामताड़ा में बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बंगाल के कारीगर दीप चटर्जी एवं उसकी टीम के द्वारा पंडाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कहा किए गणेश पूजा के अवसर पर इस वर्ष भी 10 दिवसीय मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। बताया कि जामताड़ा का गणेश पूजा जिले मैं काफी प्रसिद्ध मेला है और यही कारण ...