जामताड़ा, नवम्बर 2 -- जामताड़ा में महापुरुषों की प्रतिमा उपेक्षित, सौंदर्यीकरण के प्रति ध्यान नहीं जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा शहर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाएं उपेक्षा की शिकार हो गई हैं। कहीं प्रतिमा स्थल को सूचना पट्ट बनाकर उपयोग किया जा रहा है, तो कहीं ये प्रचार का साधन बन गए हैं। कई प्रतिमाएं टूटी हुई हैं और सौंदर्यीकरण के अभाव में ये महापुरुषों की गरिमा को धूमिल कर रही हैं। जामताड़ा शहर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की दुर्दशा को देखकर लगता है कि प्रशासन और स्थानीय लोगों को इनकी कोई चिंता नहीं है। पुराना कोर्ट परिसर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल को सूचना पट्ट बना दिया गया है। जबकि भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल के दीवाल को प्रचार का साधन बनाकर उपयोग किया जा रहा है। जबकि महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर घ...