जामताड़ा, दिसम्बर 27 -- जामताड़ा में बिजली विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान,तीन के खिलाफ मामला दर्ज जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा पुलिस थाना कांड संख्या 138/25 के तहत बिजली चोरी के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बिजली विभाग के सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार को चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान हुई। जानकारी के अनुसार, कंबाइंड बिल्डिंग रोड स्थित विमला देवी के घर में बायपास कर अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया। वहीं, उदलबनी निवासी गुरूपद मंडल ने मुख्य एलटी लाइन में टोका लगाकर अपनी दुकान में बिजली चोरी की। इसी प्रकार, यमुना प्रसाद मंडल ने भी मुख्य एलटी लाइन में अवैध टोका लगाकर अपनी दुकान में बिजली का उपयोग किया। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर सभी आरोपियों के घरों के तार काटकर...