जामताड़ा, अक्टूबर 13 -- जामताड़ा में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, चार दिनों में चार बाइक चोरी जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। लगातार घर और सड़कों के किनारे खड़ी बाइकों को बदमाश निशाना बना रहे हैं। मात्र चार दिनों में थाना क्षेत्र से चार बाइक चोरी हो चुकी हैं। बीते शनिवार को पुराना पोस्ट ऑफिस के समीप दोपहर में सड़क किनारे खड़ी एक और बाइक चोरी हो गई। हालांकि बाइक लेकर भाग रहे बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। इधर लगातार हो रही इन वारदातों से लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों हैं। पुलिस ने रविवार को कायस्थपाड़ा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को सर्खेलडीह से एक बाइक चोरी हुई थी। शुक्रवार को एक ही दिन में दो बाइक की...