जामताड़ा, दिसम्बर 30 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने आम लोगों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है। हाल ही में 24 दिसंबर को शहर के व्यस्तम इलाके में शुमार बालाजी ज्वेलरी दुकान के मालिक अमन वर्मन को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने और डकैती की वारदात ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के विरोध में जामताड़ा जिला नागरिक विकास मंच के प्रतिनिधियों ने डीसी रवि आनंद,एसपी राजकुमार मेहता और एसडीएम अनंत कुमार को मांग पत्र सौंपा। वहीं मंच के सदस्य नंद गोपाल सिंह, राजेश कुमार महतो, सोमनाथ सिंह और संतन मिश्रा ने कहा कि जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है, जिससे व्यवसायी और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इन्होने मांग पत्र में प्रशासन से आग्रह किया गया है कि जिले के सभी प्र...