जामताड़ा, सितम्बर 11 -- जामताड़ा के दक्षिणबहाल थाना क्षेत्र में टूटे हुए पुल के पास मंगलवार की आधी रात में बड़ा हादसा हो गया। अनाधिकृत रूप से बने डायवर्जन पर पांच सवारियों से भरी कार पानी के तेज बहाव में बह गई। कार में सवार चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन डीटीओ कार्यालय जामताड़ा के पूर्व कंप्यूटर ऑपरेटर रहे दीप प्रकाश सिन्हा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चतरा थाना क्षेत्र के सिंदुवारी गांव के मूल निवासी दीप प्रकाश सिन्हा मंगलवार की रात अपने चार सहकर्मियों-मिथुन पाल, ताबिस, राहुल और अभिमन्यु के साथ कार से निकले थे। सभी ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे किनारे स्थित एक लाइन होटल में खाना खाया। इसके बाद जामताड़ा लौटते समय दक्षिणबहाल पहुंचे। इसी क्रम में अनधिकृत डायवर्सन के धंसने से कार पानी के तेज बहाव में बह गई। वहीं कार पर सवार पा...