जामताड़ा, अगस्त 5 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। सावन की आखिरी सोमवारी के अवसर पर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी। विभिन्न संगठनों द्वारा अजय नदी से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। इस दौरान फिट इंडिया संगठन के लोगों द्वारा अजय नदी से जल भरकर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ संकल्प कराया गया और सभी पैदल चलते हुए गांधी मैदान स्थित शिव मंदिर पहुंचे जहां पर बाबा का जलाभिषेक किया गया। इस दौरान डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं को थीड़कते देखा गया। जानकारी देते हुए फिट इंडिया के सदस्यों ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु अजय नदी से पैदल जामताड़ा बाजार होते हुए गांधी मैदान पहुंचे जहां पर बाबा का जलाभिषेक किया। इस दौरान शाम...