धनबाद, सितम्बर 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जामताड़ा जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। वहां एक नवजात शिशु नाली में फेंका हुआ मिला। स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी तो तुरंत उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद शुक्रवार को उसे धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। यहां शिशु रोग विभाग की एनआईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक शिशु महज तीन दिन का है। उसके दोनों हाथों में गहरी चोट है। जन्म के साथ ही नवजात ने अमानवीय दर्द झेला है। डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू कर दिया है और उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना समाज और व्यवस्था दोनों के लिए बड़ा सवाल है। जिस उम्र में उसे मां की गोद और दूध मिलना चाहिए था, उस उम्र ...