जामताड़ा, अक्टूबर 18 -- जामताड़ा में नमो एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न, 260 खिलाड़ियों ने दिखाया दम जामताड़ा, प्रतिनिधि। सांसद खेल महोत्सव के तहत जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को गांधी मैदान, जामताड़ा में नमो एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से कुल 260 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और उत्साहपूर्वक अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड राज्य ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण, अमित और डीडी भंडारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में आयोजित नमो खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण औ...