गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंपियरगंज के एक और संतकबीरनगर के दो युवकों को झारखंड के जामताड़ा में नौकरी देने के बहाने बुलाकर बंधक बनाकर मारपीट करने और फिर छोड़ने के नाम पर 1.30 लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। रुपये देने के बाद छूटे तीनों युवक बुधवार की देर रात घर वापस आए, लेकिन अब भी डरे हुए हैं। कैंपियरगंज थाने में इस मामले में शिकायत भी की है, जिसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज के अब्दुल सलाम ने बताया कि क्षेत्र का ही व्यक्ति करमैनी चौकी पर खाना बनाता था। इधर कुछ वर्षों से वह जामताड़ा में रह रहा है। उसने वहां पर एक कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए कहकर बुलाया था। उसके कहने पर ही मेरे साथ ही संतकबीरनगर के खलीलाबाद निवासी पिंटू और राजू तीन अप्रैल को ट्रेन से जामताड़ा के लिए रवाना हुए। अग...