जामताड़ा, नवम्बर 17 -- जिले में सोमवार को जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त (डीडीसी) निरंजन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में कृषि विभाग के पदाधिकारियों, प्रखंड स्तरीय कृषि कर्मियों, कृषि वैज्ञानिकों एवं बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। उद्घाटन के दौरान डीडीसी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन और फसल विविधीकरण ही रबी फसल उत्पादन बढ़ाने की कुंजी है। उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक पद्धति अपनाने, समय पर बुआई, प्रमाणित बीज के उपयोग एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कार्यशाला में कृषि विशेषज्ञों ने रबी फसल हेतु उन्नत कृषि तकनीक, कीट व रोग प्रबंधन, उर्वरक संतुलन, माइक्रो सिंचाई और फसल बीमा से संबंधित जानकारियां दी। साथ ही प्रधानमंत्री...