जामताड़ा, अगस्त 3 -- जामताड़ा में कभी भी उत्पन्न हो सकती है ब्लैक आउट की स्थिति जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा की बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। हकीकत यही है। आने वाले समय में कभी भी किसी भी वक्त ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। सभी फीडर में सप्लाई के लिए कुल पांच ट्रांसफार्मर है, जिसमें तीन ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं। उसमें दो 10 एमवीए का और एक 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर है। मात्र दो ट्रांसफार्मर के भरोसे सभी 6 फीडर में बिजली की सप्लाई की जा रही है। जो दो ट्रांसफार्मर से सभी फीडर में बिजली की आपूर्ति की जाती है वह भी पुराना हो चुका है। जिसके वजह से शहरी क्षेत्र के फीडर संख्या वन, फीडर संख्या टू, गबरा फीडर, मिहिजाम फीडर, एचडीईडी फीडर तथा कोर्ट रोड फीडर में ब्लैक आउट होने की संभावना बनी हुई है। दो के भरोसे चल रहा है काम: जामता...