जामताड़ा, जुलाई 31 -- जामताड़ा में आर्ट ऑफ लिविंग का भव्य रुद्राभिषेक कार्यक्रम का किया गया आयोजन जामताड़ा, प्रतिनिधि। बुधवार को आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा कायस्थपाड़ा रोड स्थित सरस्वती मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय आश्रम से पधारे स्वामी संगीत एवं प्रख्यात वेदाचार्यों ने वैदिक विधि-विधान से इस अनुष्ठान को संपन्न कराया। मौके पर झारखंड स्टेट टीचर कोऑर्डिनेटर निशांत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बेंगलुरु आश्रम से आए प्रशिक्षित वेदाचार्यों द्वारा किए गए मंत्रोच्चार ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को शांति प्रदान की, और दर्जनों लोगों ने अपनी मनोवांछित कामनाओं की पूर्ति हेतु संकल्प लिए। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के वचनों के अनुसार, पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव से लिए ...