जामताड़ा, नवम्बर 14 -- जामताड़ा महाविद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना के 25वें वर्षगांठ समारोह के अंतर्गत राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को जामताड़ा महाविद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के माध्यम से झारखंड के इतिहास, कला, संस्कृति एवं विकास यात्रा के प्रति जागरूकता और गहरी समझ विकसित करना था। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ पिजुष मालपहाड़िया, डॉ प्रीति कुमारी, प्रो राजमती किस्कू, डॉ सोनत किस्कू एवं उर्मिला कुमारी मौजूद थे। जिन्होंने प्रतिभागियों की कृतियों का मूल्यांकन रचनात्मकता, विषय की प्रस्तुति और रंग संयोजन के आधार पर किया। वहीं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अदिति मिश्रा ने प्राप्त किया, जबकि सुप्रिया को द्वितीय तथा वृष्टि कुमारी को तृतीय स्थान मिल...