जामताड़ा, जनवरी 20 -- जन्म-मृत्यु पंजीकरण को लेकर सेविका व पंचायत सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल सभागार में मंगलवार को जन्म एवं मृत्यु निबंधन एवं पंजीकरण को लेकर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अविश्वर मुर्मू ने की। इस प्रशिक्षण में जामताड़ा नगर पंचायत एवं मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के सेविका तथा पंचायत सचिवों ने भाग लिया। मौके पर बीडीओ अविश्वर मुर्मू ने कहा कि जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण एक अत्यंत महत्वपूर्ण कानूनी प्रक्रिया है, जिसका समय पर पूरा होना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि क्षेत्र में होने वाले प्रत्येक जन्म एवं मृत्यु की सूचना 21 दिनों के भीतर विभाग को देना आवश्यक है।...