जामताड़ा, जनवरी 16 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि।जामताड़ा से दक्षिणबहाल होते हुए मधुपुर जाने वाले मार्ग पर बने अस्थायी डायवर्सन में एक ट्रक फंस गया। हालांकि समय रहते ट्रक को अनलोड कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 29 बी 5142 हल्दिया से फॉर्च्यून रिफाइंड तेल लेकर मधुपुर जा रहा था। ट्रक चालक समाहरणालय से दक्षिणबहाल मार्ग होकर मधुपुर की ओर बढ़ रहा था। रास्ते में कहीं भी यह संकेतक नहीं लगाया गया था कि दक्षिणबहाल पुल क्षतिग्रस्त है और वहां वैकल्पिक डायवर्सन बनाया गया है। दक्षिणबहाल जोरिया पर पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण ह्यूम पाइप के सहारे अस्थायी डायवर्सन का निर्माण किया जा रहा है। अनजान चालक कच्ची डायवर्सन सड़क पर आगे बढ़ गया, जिससे ट्रक फंस गया। गनीमत रही कि ट्रक पलटा नहीं, अन्यथा बड़...