जामताड़ा, जनवरी 15 -- जामताड़ा थाना प्रभारी बने इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा टाउन थाना को नया थाना प्रभारी मिल गया है। गुरुवार की शाम इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो ने औपचारिक रूप से जामताड़ा थाना के थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रभारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार मंडल से प्रभार लिया। इस अवसर पर नगर प्रभाग के इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान भी मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद नए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो ने कहा कि जामताड़ा को अपराध मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शहर में अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इंस्पेक्टर महतो ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त...