देवघर, दिसम्बर 26 -- मधुपुर प्रतिनिधि जामताड़ा ज्वेलरी दुकान में भीषण डकैती मामले में अपराधियों की तलाश करते जामताड़ा पुलिस की एक टीम गुरुवार को मधुपुर, मारगोमुंडा पहुंची। पुलिस टीम ने क्षेत्र में पूर्व में हुई लूट और डकैती कांड में संलिप्त अपराधियों के संबंध में स्थानीय पुलिस से विस्तारपूर्वक जानकारी ली। जामताड़ा पुलिस टीम में हेड क्वार्टर डीएसपी संजय सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर समेत पुलिसबल मधुपुर आए थे। घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है। बताया जाता है अपराधियों का मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ बताने से परहेज कर रही है। बता दें कि बुधवार को जामताड़ा के कायस्थ पाड़ा चौक अवस्थित बालाजी ज्वेलर्स में डकैती की घटना हुई है। हथियारबंद नकाबपोश अ...