जामताड़ा, दिसम्बर 17 -- जामताड़ा को मिली 4.5 करोड़ की स्वास्थ्य सहायता,मरीजों को राहत की उम्मीद जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड सरकार ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए एक ऐतिहासिक और मानवीय निर्णय लेते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 42 करोड़ रुपए के विशेष आवंटन को मंजूरी दी है। ताकि किसी भी मरीज का इलाज केवल पैसों की कमी के कारण बीच में न रुके। इसके साथ ही जामताड़ा जिले को 4.5 करोड़ रुपए की विशेष राशि प्रदान की गई है। जिससे जिले के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले कई दिनों से उन्हें दिन-रात मरीजों और उनके परिजनों के दर्दभरे फोन आ रहे थे। लोग बता रहे थे कि वे बाहर के राज्यों में इलाज करा रहे हैं। लेकिन आर्थिक तंगी क...