जामताड़ा, जनवरी 16 -- जामताड़ा प्रतिनिधि। बीते 10 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में ई गवर्नेंस केटेगरी में साइबर जागरुकता और साइबर सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन को जिला अंतर्गत 71 विद्यालयों में साइबर सिक्योरिटी क्लब के गठन हेतु सिल्वर कैटेगरी में स्कॉच डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवॉर्ड प्रदान किया गया है। जिसे जिला प्रशासन की ओर से जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार घोष ने पुरस्कार ग्रहण किया। डीसी रवि आनंद ने इस पुरस्कार का श्रेय पूरी टीम को दिया एवं जिलेवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि डिजिटल साक्षरता, साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस एवं सुरक्षित इंटरनेट प्रयोग की दिशा में जिला प्रशासन जामताड़ा के द्वारा इनीशिएटिव लेते हुए जिले के चिन्हित 71 उच्च विद्यालयों में जिला प्रशासन नेतृत्व में एनआईसी जामताड़ा एवं सी-डेक पटना के सहयोग से इसका गठन क...