जामताड़ा, नवम्बर 26 -- जामताड़ा कॉलेज में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा कॉलेज परिसर में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कौशल ने की। जबकि मंच संचालन अनिल कुमार टेटे ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने संविधान के महत्व, उसकी पृष्ठभूमि और वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर अपने-अपने विचार साझा किए। वहीं डॉ रिजवान ने संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को विस्तार से सामने रखा। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारत का संविधान विश्व के सबसे विस्तृत एवं समावेशी संविधानों में से एक है। वही डॉ राम स्नेही राम ने संविधान की विभिन्न धाराओं एवं इसके मूल सिद्धांतों पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं डॉ एसएन बंद्योपाध्याय ने संविधान के व्यावहा...