जामताड़ा, जनवरी 14 -- जामताड़ा कॉलेज की समस्याओं से राज्यपाल को कराया अवगत जामताड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज झा ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने जामताड़ा कॉलेज एवं उससे संबद्ध विश्वविद्यालय से जुड़े कई गंभीर शैक्षणिक, प्रशासनिक और छात्रहित के मुद्दों को राज्यपाल के समक्ष मजबूती से रखा और शीघ्र कार्रवाई की मांग की। उन्होने राज्यपाल को अवगत कराया कि जामताड़ा कॉलेज में लंबे समय से शैक्षणिक अव्यवस्थाएं बनी हुई हैं। शिक्षकों की कमी, नियमित कक्षाओं का अभाव, परीक्षा परिणामों में विलंब, आधारभूत संरचना की कमजोर स्थिति तथा छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं में भारी कमी के कारण हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर भी प्रशासनिक स...