जामताड़ा, मई 27 -- जामताड़ा। जामताड़ा के 26वे डीसी के रूप में रवि आनंद ने समाहरणालय में योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने निवर्तमान डीसी कुमुद शहर से प्रभार ग्रहण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। प्रभात के दौरान डीडीसी निरंजन कुमार, एसडीओ आनंत कुमार, अपर समाहर्ता पूनम कश्यप सहित जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...