जामताड़ा, जून 21 -- जामताड़ा के मयखाने में स्टॉक हुआ खाली, शराब की किल्लत से मय के दीवानों की बढ़ी परेशानी - राज्य में सक्षम पदाधिकारी के नहीं होने से दुकानों का वॉलेट नहीं हो रहा है रिचार्ज, जिससे माल का उठाव हो गया है बाधित जामताड़ा। प्रतिनिधि झारखंड राज्य में यह पहला मौका है जब शराब की दुकानों में शराब की किल्लत हो गई है। जामताड़ा में स्थिति यह हो गई है कि मयखाने में ताले लटके हुए हैं और मय (शराब) के दीवाने बंगाल का रूख कर रहें हैं। कारण यह है कि दुकानों का स्टॉक समाप्त हो गया है और शराब का उठाव बंद है। जिसकी वजह से पीने वालों और पिलाने वालों दोनों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। बता दे कि जेएसबीसीएल (झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) के एमडी और सचिव के स्थानांतरण के बाद यह स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीते दिनों राज्य सरकार की ओर से प्...