जामताड़ा, जनवरी 3 -- जामताड़ा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन कर राज्य को दिलाया गौरव जामताड़ा,प्रतिनिधि। उड़ीसा के राउरकेला में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में झारखंड के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले की सामर्थ्य सेल्फ डिफेंस एकेडमी के छह खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। शनिवार को सामर्थ्य सेल्फ डिफेंस एकेडमी में इन खिलाड़ियों के सम्मान में भव्य स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के द्वितीय असिस्टेंट कमांडेंट राजदीप गुप्ता थे। जबकि अतिथि के रूप में सुनील कुमार सिंह, डॉ भास्कर चांद, सूरज क...