रांची, मार्च 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सदन में बताया है कि जामताड़ा जिले करमाटांड़ अंचल अंतर्गत बगरुडीह मौजा में महिला महाविद्यालय खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इससे स्थानीय बच्चों को पठन-पाठन में काफी सहूलियत होगी। बजट सत्र के छठे दिन मंगलवार को विधायक उदय शंकर सिंह ने तारांकित प्रश्न के दौरान सारठ, पालोजोरी और करमाटांड़ प्रखंड में महाविद्यालय या डिग्री कॉलेज नहीं होने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि विगत 24 सालों से इन तीनों प्रखंडों में डिग्री महाविद्यालय की मांग की जाती रही है। उनके प्रश्न पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जवाब दिया है। विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि जिस करमाटांड़ में महाविद्यालय खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है, वह काफी दूरी पर है। इसी तरह सरकार सारठ विधानसभा में म...