रांची, दिसम्बर 26 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर ने जामताड़ा शहर के अंजना चौक के पास आभूषण व्यवसायी पर दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों द्वारा की गई डकैती और गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किए जाने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए डीजीपी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। चैंबर भवन में आयोजित बैठक में सदस्यों ने कहा कि ऐसी घटनाओं से न केवल व्यापारी वर्ग बल्कि आमजन के बीच भी भय एवं असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया है। खुलेआम हथियारों के बल पर अपराध किया जाना राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। डीजीपी से मांग की गई है कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि ऐसी घटनाओं से व्यापारियों और आम लोगों में भय क...