जामताड़ा, सितम्बर 28 -- जामताड़ा इंटर महिला महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजित जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा इंटर महिला महाविद्यालय में शनिवार को साइबर सुरक्षा क्लब की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य तुषार कांति माजी ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय पूरी तरह डिजिटल होता जा रहा है, ऐसे में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों से बचाव के लिए जागरूक होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में साइबर क्लब का गठन डीसी के अथक प्रयासों का परिणाम है। वहीं महाविद्यालय के साइबर क्लब की नोडल पदाधिकारी अनीता गुप्ता और जैनुल आवेदिन ने छात्राओं को सोशल मीडिया, ऑनलाइन लेन-देन, ई-मेल और डिजिटल एप्स के सुरक्षित उपयोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। मौके पर महा...