गिरडीह, जुलाई 27 -- जामताड़ा। श्री श्याम मंदिर से शुक्रवार की रात चोरों ने चांदी का मुकुट, हार, श्रृंगार के सामान, दानपेटी और बर्तन की चोरी कर ली है। इस संबंध में श्री श्याम मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष शिव अवतार परशुरामका ने जामताड़ा थाने में लिखित शिकायत की है। इसके आधार पर जामताड़ा थाना कांड संख्या-99/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस आवेदन के आधार पर मंदिर से करीब 40 हजार नकद सहित करीब 13-15 लाख के आभूषण की चोरी हुई है। इनमें चांदी का मुकुट, हार, बर्तन, चंवर व छत्र की चोरी हुई है। आवेदन के अनुसार शनिवार की सुबह मंदिर के पुजारी जब गर्भगृह का दरवाजा खोलने पहुंचे, तो ताला और गर्भगृह के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। इसके बाद मंदिर के पुजारी ने कमेटी को चोरी की घटना की जानकारी दी। फिर मंदिर कमेटी की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। इधर चोरी की...