जामताड़ा, अक्टूबर 4 -- जामताड़ा: वज्रपात से सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में रैडिएंट वार्मर खराब, नवजात की मौत से बढ़ी चिंता जामताड़ा,प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर के समीप अचानक वज्रपात गिरने से बुधवार की देर शाम अस्पताल के नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एसएनसीयू) में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे 12 में से सात रेडियंट वार्मर और कई अन्य महत्वपूर्ण उपकरण खराब हो गए। वहीं, उसी दिन एसएनसीयू में भर्ती एक नवजात की मौत हो गई। इधर अस्पताल प्रबंधन ने नवजात की मौत को उसकी नाजुक स्वास्थ्य स्थिति का परिणाम बताया है। जानकारी के अनुसार, नवजात की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने उसे पहले ही रेफर कर दिया था और परिवार को भी इसकी जानकारी दे दी गई थी। विदित हो कि चकनायडीह गांव निवासी नवजात के पिता नीरज पावरिया और माता सदरमुनी मुर्मू निवासी थे। चिकित्सकों ने बताया कि ...