जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- जामताड़ा: बराकर नदी घाट के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद जामताड़ा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बिरगांव श्यामपुर में रविवार सुबह बराकर नदी घाट के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...