जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- जामताड़ा: नीम पेड़ से लटकते मिली किशोरी, पुलिस जांच में जुटी जामताड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत उदलबनी पंचायत के आसनचुंआ गांव में शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में एक किशोरी का शव नीम के पेड़ से लटकता मिला। मृतका शुक्रवार की रात मेला देखने गई थी और सुबह घर लौटने के बाद शौच के लिए निकली। थोड़ी ही देर में उसका शव नीम के पेड़ पर देखा गया, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने मौत के कारण स्पष्ट नहीं बताए। जबकि स्थानीय लोगों ने भी किशोरी की इतनी कम उम्र में आत्महत्या को स्वीकार नहीं किया। मृतक छठी कक्षा की छात्रा थी। इधर घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी और थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...