जामताड़ा, अगस्त 17 -- जामताड़ा: नशामुक्त और शिक्षित समाज का संदेश देता है पटेल चौक का ध्वजारोहण जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा शहर के पटेल चौक पर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर पिछले 25 वर्षों से एक अनोखी परंपरा निभाई जा रही है। यहां झंडोत्तोलन का कार्य समाज के दबे-कुचले, मजदूर, रिक्शाचालक और सफाईकर्मी जैसे मेहनतकश लोगों से कराया जाता है। इस स्वतंत्रता दिवस पर सदर अस्पताल की सफाईकर्मी सोनिया देवी ने तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि हमें यह अवसर मिलेगा, यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। वही पटेल सेवा संघ के प्रमुख एवं भाजपा नेता राजेंद्र राउत ने बताया कि परंपरा का उद्देश्य मेहनतकश वर्ग में देशभक्ति और नशामुक्त जीवन के संदेश को फैलाना है। इस बार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सोनिया देवी को चुना गया। मौके पर प्रदीप ...