जामताड़ा, सितम्बर 28 -- जामताड़ा:विश्व पर्यटन दिवस पर वर्चुअल टूर और स्वच्छता अभियान से धरोहर संरक्षण का संदेश जामताड़ा,प्रतिनिधि। विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर शनिवार को पर्यटन विभाग की ओर से विशेष आयोजन किए गए। इस दौरान जिला पर्यटन विशेषज्ञ सुरज गुप्ता ने इंडोर स्टेडियम में उपस्थित खिलाड़ियों और पर्यटकों को वीआर (वर्चुअल रियलिटी) डिवाइस के माध्यम से झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों का वर्चुअल टूर कराया। वहीं प्रतिभागियों ने इस अनूठे अनुभव की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक से पर्यटन को नई दिशा मिलेगी और जिले के दर्शनीय स्थलों की पहचान व्यापक स्तर पर होगी। इसी क्रम में जिला पर्यटन कार्यालय और नगर पंचायत जामताड़ा के संयुक्त तत्वावधान में पर्वत विहार पार्क तथा चंचला मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस अभियान के दौरान पर्य...