जामताड़ा, अप्रैल 21 -- जामताड़ा:पांच लाख के जेवरात व एक लाख नगदी की चोरी जामताड़ा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्रन्तर्गत राजबाड़ी हटिया स्थित एक बंद घर से बीती रात पांच लाख के जेवरात व एक लाख नगदी की चोरी हो गई है। इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी भुवन झा ने जामताड़ा थाना में लिखित शिकायत दी है। जिसके आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन के अनुसार विगत 16 अप्रैल को उनकी पत्नी मीरा झा का असामयिक निधन हो गया था। इसके बाद उनका पूरा परिवार अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव नाला थाना क्षेत्रन्तर्गत कुलडंगाल जाकर रह रहे थे। इस दरम्यान घर के रखवाली का जिम्मा कुदालखुशु गांव निवासी अनाथ महतो को दिया गया था। घर की रखवाली कर रहे अनाथ महतो ने ही रविवार की सुबह फोन कर चोरी की जानकारी दी गई। वहीं गृहस्वामी व उनके परिजन जब अपने राजबाड़ी स्थित घर...