घाटशिला, अप्रैल 9 -- चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत अंतर्गत जामडोल गांव के केंदाडांगरी गांव स्थित जय निताई आश्रम में मंगलवार की शाम से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। स्वामी हंसानंद गिरी महाराज भागवत पाठ किया। इसको लेकर सातकटिया तालाब से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 501 महिलाएं अपने सिर पर जल से भरा कलश लेकर चल रही थीं।मुख्य मार्ग से होते हुए यह कलश यात्रा जामडोल के केंदाडांगरी गांव स्थित जय निताई आश्रम पहुंची। कलश यात्रा के बाद नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर हवन किया। महायज्ञ के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष संपद गिरी, सचिव शिव शंकर गिरी, कोषाध्यक्ष महेंद्र गिरी, प्रशांत घर, परमेश्वर महतो, प्रसेनजीत मल्लिक, सतीश गिरी...