बस्ती, अगस्त 30 -- बस्ती। शहर से सटे जामडीह शुक्ल गांव में रास्ते को लेकर पूरे दिन विवाद होता रहा। आरोप है कि एक व्यक्ति ने जमीन का बैनामा कराया और अब रास्ते की स्थिति को बदल रहे हैं, जबकि ग्राम प्रधान व ग्रामीण पुराने रास्ते की स्थिति बदलने का विरोध कर रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रिंस शुक्ल ने बताया कि क्षेत्र पंचायत निधि से ग्राम पंचायत में जाने के रास्ते पर खड़ंजा, विधायक निधि से सीसी रोड बना था। अब एक व्यक्ति अपने निजी लाभ के लिए खड़ंजा उखाड़ कर दूसरी जगह पर गड़ही की जमीन पर निकाल दिया। इसका विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गए। शुक्रवार को पूरे दिन इसको लेकर विवाद होता रहा। सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग विवाद का वीडियो लाइव करते रहे। मामला कोतवाली पुलिस तक गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया। पुलिस ने कहा कि बै...