लातेहार, अगस्त 8 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ओरसा पंचायत के जामडीह गांव में गुरूवार को सिविक एक्शन प्लान के तहत पुलिस कम्युनिटी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस और समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना एवं युवाओं को खेल व सामाजिक कार्यों की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम में एसपी कुमार गौरव, एसएसबी के कमांडेंट राजेश सिंह, एसडीओ बिपिन कुमार दुबे, सीओ संतोष बैठा, डीएसपी शिवपूजन बहेलिया, थाना प्रभारी मनोज कुमार, एवं ओरसा पंचायत की मुखिया अमृता देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ क्षेत्र के अन्य पदाधिकारी, ग्रामवासी, विद्यालय शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा भी मौजूद थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फुटबॉल टूर्नामेंट रहा, जिसमें बालक वर्ग की पांच एवं बालिका वर्ग की दो टीमों...