गुमला, अगस्त 20 -- कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कामडारा पंचायत अंतर्गत जामटोली गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर जामटोली से कर्बला बगीचा तक करीब एक किलोमीटर लंबे कच्चे पथ का निर्माण किया। यह पथ लंबे समय से जर्जर हालत में था, जिससे वाहनों का आवागमन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। इसके कारण ग्रामीणों को कामडारा बस्ती और तुरबूल चौक जाने के लिए ग्राम जरिया होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता था। ग्रामीणों ने रमेश सिंह के नेतृत्व में बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पथ का निर्माण श्रमदान से किया जाएगा। मंगलवार की सुबह ग्रामीण कुदाल, फावड़ा, झोड़ा समेत औजार लेकर जुटे और दोपहर तक पथ निर्माण का काम पूरा कर लिया। इस श्रमदान में रमेश सिंह, अमन तोपनो, झमन सिंह, भागीरथी सिंह, अनिल कंडूलना, करमा तोपनो, दुखन तोपनो, अमर हंस, पंचानंद सिंह, ...