घाटशिला, अक्टूबर 6 -- बहरागोड़ा।सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत जामजुरकी गांव के फुटबॉल मैदान में केबी स्पोर्टिंग क्लब जामजुरकी द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आई 24 फुटबॉल टीमें भाग ले रही हैं, जिससे खेल का उत्साह चरम पर है।वहीं प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुखिया राम मुर्मू ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने मैदान में उतरकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल पर किक मारकर आधिकारिक रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।उद्घाटन का पहला मैच लायागार एफसी और गुरुजी एफसी की टीमों के बीच खेला गया। उद्घाटन मुकाबले में गुरुजी एफसी ने जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बनाई।प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा जिस...