घाटशिला, अक्टूबर 7 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत जामजुरकी फुटबॉल मैदान में स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार की शाम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मैच चाकुलिया एफसी वनाम धानघोरी एफसी के बीच खेला गया। जिसमें फाइनल मुकाबले में चाकुलिया एफसी ने धानघोरी एफसी को 2 गोल से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।फाइनल प्रतियोगिता का उद्घाटन जामजुरकी गांव के ग्राम प्रधान सुराई मुर्मू ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर मैच प्रारंभ कराया। साथ ही जीत के बाद ग्राम प्रधान सुराई मुर्मू ने विजेता टीम चाकुलिया एफसी के कप्तान को 10,000 नकद देकर पुरस्कृत किया। उपविजेता रही धानघोरी एफसी को 7,000 नकद प्रदान किए गए। इसके साथ ह...