बोकारो, जुलाई 26 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय जामगोङिया में शुक्रवार को पांच से अधिक छात्राओं के बीच साईकिल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक शामिल रहे। अवसर पर चंदनकियारी के विधायक ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ और सशक्त बनाने को लेकर लगातार प्रयासरत है। दूर-दराज़ गांवों से स्कूल आने-जाने में बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर सरकार नि:शुल्क साइकिल वितरण जैसी योजनाओं को धरातल पर मजबूती से लागू की है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुंचने में आने वाली कठिनाइयों को कम करने के साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना भी है। बीडीओ प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों को स्कूल आवाजाही को लेकर ...