पाकुड़, फरवरी 25 -- अमड़ापाड़ा, एक संवाददाता। अंचल क्षेत्र के जामकनाली में आदिवासी समाज के परम्परा के अनुसार एक जमीन विवाद का निबटारा करने के लिए दिशोम मांझी की बैठक सोमवार को हुई। लंबे समय तक चले बैठक में दोपहर बाद जमीन विवाद में मूल रूप से ग्राम प्रधान को दोषी पाया गया। सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान के कुल विरुद्ध तीन लाख का जुर्माना तय किया गया। जानकारी के अनुसार जामकनाली मौजा के जमाबंदी नंबर 42 में कुल 30 बीघा 04 कट्ठा 05 धुर और जमाबंदी नम्बर 53 में छः कट्ठा जमीन में हिस्से को लेकर मायनो टुडू का जुनास सोरेन, फ्रांसिस सोरेन व मुसुच सोरेन के साथ विवाद चल रहा था। जानकारी के अनुसार जमीन के सभी कागजात मायनो टुडू के पक्ष में थे, बावजूद ग्राम प्रधान के सहयोग से जुनास सोरेन, फ्रांसिस सोरेन व मुसुच सोरेन पिछले तीन साल से मायनो टुडू को परेशान कर रहे ...