बांका, सितम्बर 29 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। शहर का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र कटोरिया बाजार कई वर्षों से अराजक यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण की दोहरी मार झेल रहा है। वहीं दुर्गा पूजा के अवसर पर तो कटोरिया बाजार पूरी तरह रौनक से भर गया है। पुरानी दुर्गा मंदिर और ठाकुरबाड़ी वैष्णवी दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। पूजा की खरीदारी और दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ से बाजार की सड़कों पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। आज महासप्तमी से भीड़ और बढ़ने की संभावना है। पुरानी दुर्गा मंदिर में लगभग 20 से 25 किलोमीटर दूर-दराज के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। महासप्तमी से महादशमी तक चलने वाले अनुष्ठान में हजारों की भीड़ मां के दर्शन के लिए उमड़ती है। वहीं लगभग दो लाख की आबादी पर प्रभाव डालने वाले इस बाजार में हर द...