पिथौरागढ़, मई 6 -- जीआईसी बेरीनाग में तहसील दिवस में पानी, पुल, सड़कों की दिक्कतों के मुद्दे छाए रहे। स्थाई निवास व अन्य प्रमाणपत्र नहीं बनने, बिजली और पानी के कनेक्शन नहीं मिलने की समस्या अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के सामने रखी। मंगलवार को जीआईसी बेरीनाग में विधायक फकीर राम टम्टा की अध्यक्षता में तहसील दिवस में लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चारु पंत ने कहा कि पिपली सौर ऊर्जा लिफ्ट पेयजल योजना जाबुकाथल में 18 लाख खर्च होने के बाद एक दिन भी पानी नहीं मिला है। क्षेत्र में भूमिहीनों के प्रमाण पत्र नहीं बनने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व प्रधान महेश पंत ने कहा कि बेरीनाग में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने की समस्या वह दो साल से उठा रहे हैं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सानखेत छलौडी मोटर मार्ग ख...