नई दिल्ली, जून 28 -- शहर के नालों की हकीकत जानने निकली टीम ने शुक्रवार को अनूपशहर रोड जीवनगढ़ पुलिया स्थित जाफरी ड्रेन पर लोगों से संवाद किया। इस दौरान लोगों ने सफाई की हकीकत बताई। शहर का दायरा 42 किलोमीटर से बढ़कर 68 से भी अधिक किलोमीटर तक फैल चुका है। विकास की तमाम योजनाओं के साथ समार्ट सिटी ने भी यहां कदम जमा लिए हैं। लेकिन, शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं फिर भी नहीं मिल पा रही हैं। आबादी बढ़ने के साथ लोगों की जरूरतें भी बढ़ चुकी हैं। जगह-जगह कालोनियां बन गईं, अपार्टमेंट खड़े हो गए। मगर, साफ-सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था सुधर न सकी। अब भी अंग्रेजों के शासन से चली आ रही व्यवस्था पर पूरा ड्रेनेज सिस्टम टिका हुआ है। जल संचय के प्रमुख स्रोत छह तालाब अनियोजित विकास के नीचे दफन हो गए। जो 15 बचे हैं, वे भी आधे-अधूरे और गंदगी से अटे हैं। इनके संरक्ष...