फतेहपुर, जनवरी 23 -- फतेहपुर। देवमई क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाफरपुर सिठर्रा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां कुर्मी समाज के मतदाताओं को पंचायत के मजरे कंजरन डेरा में गिहार समाज के घरों में दर्ज कर दिया गया, जबकि कंजरन डेरा के गिहार समाज के मतदाताओं के नाम जाफरपुर सिठर्रा गांव में कुर्मी समाज के मकानों में चढ़ा दिए गए हैं। इस गड़बड़ी से मतदाताओं में खासा आक्रोश है। ग्राम पंचायत जाफरपुर सिठर्रा और उसके मजरे कंजरन डेरा में एसआईआर के दौरान 861 मतदाताओं का ही सत्यापन किया गया, जबकि पंचायत की मूल मतदाता सूची में 1272 मतदाता दर्ज हैं। दोनों सूचियों के बीच इतना बड़ा अंतर होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव के राजाराम उत्तम पुत्र कालीचरन, शिखा उत्तम पत्नी उमेश कुमार, श्वेता उत्तम पत्नी अरुण उत्तम, अमित कुमा...