बरेली, जुलाई 20 -- शीशगढ़ । शीशगढ़ के जाफरपुर में मंदिर के पास का ट्रांसफार्मर तीन दिन से खराब है। ट्रांसफार्मर फुंकने से मोहल्ला में बिजली सप्लाई ठप है। ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर नहीं बदला l ग्रामीणों का आरोप है कम क्षमता का ट्रांसफार्मर बार-बार रखकर सप्लाई शुरू कर देते हैं। जिससे ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो जाता है। बदलने में 15 से 20 दिन लग जाते हैं। ग्रामीण ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। प्रदीप कुमार ने बताया तीन दिन पहले ट्रांसफार्मर फुंकने पर विभाग के अधिकारियों को बताया था। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जिसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई है। जेई संतोष शर्मा ने बताया ट्रांसफार्मर फुंकने की जानकारी मिली है। शाम तक ट्रांसफार्मर आ जाएगा। गांव की बिजली सप्लाई शुरू करा दी जाएगी।

हिंदी ...