सहारनपुर, मई 7 -- सहारनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाफरनवाज में बंद पड़े मकान से 21 कुत्ते मिलने के मामले में पुलिस मकान मालिक की तलाश में जुटी है। जांच में सामने आया है कि मकान में ब्रीडिंग सेंटर चल रहा था। इसकी भनक न तो नगर निगम को लगी और न ही पुलिस को कोई जानकारी थी। छानबीन सामने आया कि मकान मालिक सहिल तीनों आरोपियों के खिलाफ दुकान के फर्जी दस्तावेज बनवाने के मामले में कोर्ट से वारंट जारी है। आरोपी पकड़े जाने के डर से कुत्तों को मकान में बंद कर फरार हो गये थे। बता दें कि कुछ दिन पूर्व नगर निगम के अधिकारियों से नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाफरनवाज के लोगों ने शिकायत की थी कि एक मकान दुर्गंध आ रही है। मकान में कई कुत्ते बंद हैं। सोमवार को नगर निगम, पुर्नगठन फाउंडेशन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मकान पर छापा मार ...