मुंगेर, मार्च 10 -- मुंगेर, निप्र। रविवार को जाफरनगर पैक्स चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं । रविवार को सदर प्रखंड कार्यालय में मतगणना का कार्य संपन्न हुई । निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष गणेश प्रसाद राय को रंजीत कुमार राय ने 73 मतों से पराजित किया। गणेश प्रसाद राय को 224 मत प्राप्त हुए , जबकि रंजीत राय को 293 मत हासिल हुए। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी आर के राघव एवं ऑब्जर्वर संतोष कुमार तिवारी ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रंजीत राय को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में मतों की गिनती की गई । मतगणना को लेकर प्रखंड कार्यालय के बाहर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना कार्य संपन्न होने का इंतजार करते रहे थे। रंजीत राय के निर्वाचित होने की घोषणा पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़...